संवाददाता, सरायकेला: सरायकेला जिला के चांडिल थाना क्षेत्र में शनिवार को एक ट्रेलर में भीषण आग लग गई। यह हादसा चांडिल से जमशेदपुर की ओर जा रहे ट्रेलर के साथ हुआ। घटना कान्दरवेडा स्थित नौका घाट के पास हुई, जहां अचानक ट्रेलर में आग लग गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही समय में लपटें सड़क किनारे के जंगल की ओर बढ़ने लगीं। घटना के दौरान ट्रेलर का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचित किया और दमकल की गाड़ियाँ घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हैं।
फिलहाल, आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। ट्रेलर में क्या लदा था और क्या किसी के हताहत होने की सूचना है, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल को घेर लिया है और ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। प्रशासन ने आग को फैलने से रोकने और जंगल में आग लगने की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त दमकल वाहनों को भी मौके पर भेज दिया गया है।