डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ बुधवार को देशभर के विभिन्न संगठनों द्वारा ‘भारत बंद’ का आह्वान किया गया है। वहीं धनबाद में भीम सेना, विकास फोर्स संगठन व जेएमएम कार्यकर्ताओं ने इस फैसले के खिलाफ कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किए ।इस दौरान स्टील गेट से लेकर रणधीर वर्मा चौक तक रैली निकालकर सभी दुकानों को बंद कराए गए। वहीं भीम सेना द्वारा कई दुकानों में तोड़फोड़ भी किए गए।
प्रदर्शनकारियों ने रोका ग्रामीण एसपी का काफिला
विरोध के दौरान रणधीर वर्मा चौक पर विभिन्न संगठनों के प्रदर्शनकारियों ने ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी के काफिले को भी रोक दिया और उनकी गाड़ी के आगे जमकर विरोध प्रदर्शन किए।
फैसले को वापस ले SC : संगठन
विरोध प्रदर्शन कर रहे विभिन्न संगठनों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को आरक्षण में उप वर्गीकरण करने के फैसले को वापस लेना चाहिए । इसी के विरोध में आज हम लोगों के द्वारा भारत बंद का एलान किया गया है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार पर भी जमकर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा संविधान बदलना चाहती है और इस फैसले के पीछे भी भाजपा का ही हाथ है ।
SC ने आरक्षण में क्रीमीलेयर को लेकर सुनाया था फैसला
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर को लेकर फैसला सुनाते हुए कहा था कि सभी एससी और एसटी जातियां और जनजातियां एक समान वर्ग नहीं हैं। कुछ जातियां अधिक पिछड़ी हो सकती हैं। उदाहरण के लिए – सीवर की सफाई और बुनकर का काम करने वाले। ये दोनों जातियां एससी में आती हैं, लेकिन इस जाति के लोग बाकियों से अधिक पिछड़े रहते हैं। इन लोगों के उत्थान के लिए राज्य सरकारें एससी-एसटी आरक्षण का वर्गीकरण कर अलग से कोटा निर्धारित कर सकती है। ऐसा करना संविधान के आर्टिकल-341 के खिलाफ नहीं है।
सुप्रीम कोर्ट ने कोटे में कोटा निर्धारित करने के फैसले के साथ ही राज्यों को जरूरी हिदायत भी दी। कहा कि राज्य सरकारें मनमर्जी से यह फैसला नहीं कर सकतीं। इसमें भी दो शर्त लागू होंगी।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।