Homeराज्यउत्तर प्रदेशपूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ भीषण सड़क हादसा, ट्रैवलर और बस की टक्कर...

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ भीषण सड़क हादसा, ट्रैवलर और बस की टक्कर में चार की मौत, छह घायल

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसा तड़के करीब पांच बजे हुआ, जब महाराष्ट्र से अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए जा रहे यात्रियों की ट्रैवलर खड़ी बस से टकरा गई। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजवाया। वहीं, मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि ट्रैवलर चालक को नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ। दुर्घटना लोनी कटरा थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 21.5 पर हुई।

महाराष्ट्र से वृंदावन और अयोध्या के सफर पर थे श्रद्धालु

हादसे का शिकार हुए यात्री महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले से थे। वे पहले वृंदावन घूमने आए थे और वहां से अयोध्या जा रहे थे। मृतकों की पहचान दीपक, सुनील और अनुसुइया बाई के रूप में हुई है। वहीं, गंभीर रूप से घायल माधवराव, छत्रपति और जयश्री को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने की पुष्टि

घटनास्थल पर पहुंचे बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि दुर्घटना में कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान जान गई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और घायलों का उपचार जारी है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular