धनबाद जिले के बड्स गार्डेन स्कूल, राजगंज में गुरुवार को खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत अस्मिता फुटबॉल लीग के बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले संपन्न हुए। इस प्रतियोगिता में 13, 15 और 17 वर्ष आयु वर्ग की टीमें शामिल थीं।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड फुटबॉल संघ के सचिव गुलाम रब्बानी, धनबाद खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा, साईं रांची के असिस्टेंट कोच हबीब अली, टूरिस्ट डिपार्टमेंट के संतोष कुमार, धनबाद फुटबॉल संघ के अध्यक्ष मो. सलाउद्दीन, जॉइंट सेक्रेटरी शुभंकर, स्टेट कोऑर्डिनेटर आशीष बॉस, फुटबॉल रेफरी उदय मिश्र और झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के एच.ओ.आर. फरीद खान उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया।
इस दौरान बड्स गार्डेन स्कूल की छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। वहीं, स्कूल के खेल शिक्षक दीपक कुमार, प्रदीप कुमार और पिंटू कुमार आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाते नजर आए।
18 टीमों ने लिया भाग
18 फरवरी से 27 फरवरी 2025 तक चली इस प्रतियोगिता में 6 संस्थानों की 18 महिला फुटबॉल टीमों ने भाग लिया। आज तीनों आयु वर्गों के फाइनल मुकाबले खेले गए, जिनमें विजेता टीमें इस प्रकार रहीं—
13 वर्ष आयु वर्ग:
- बड्स गार्डेन स्कूल एकेडमी ने एमपीएल, निरसा को 2-0 से हराकर खिताब जीता।
- मैन ऑफ द मैच: गुंजन कुमारी (बड्स गार्डेन स्कूल एकेडमी)
15 वर्ष आयु वर्ग:
- एमपीएल, निरसा ने टाटा स्टील फाउंडेशन को 2-0 से हराया।
- मैन ऑफ द मैच: भारतीय मरांडी (एमपीएल, निरसा)
17 वर्ष आयु वर्ग:
- जिंदल एकेडमी, पतरातु ने टाटा स्टील फाउंडेशन को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
- मैन ऑफ द मैच: अनामिका कुमारी (जिंदल एकेडमी, पतरातु)
- इसके अलावा, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार बड्स गार्डेन स्कूल एकेडमी की अनन्या कुमारी को दिया गया।
भारत सरकार से विजेता टीमों को नकद पुरस्कार
इस प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता टीमों को भारत सरकार की ओर से नकद पुरस्कार प्रदान किए गए—
- प्रथम पुरस्कार: ₹50,000
- द्वितीय पुरस्कार: ₹30,000
- सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को ₹10,000 वार्षिक छात्रवृत्ति भी मिलेगी।

मैच के निर्णायक (रेफरी) के रूप में उदय मिश्रा, संजय हेंब्रम, ललिता कुमारी, बसंती कुमारी, पूजा कुमारी, रेखा कुमारी, जेवियर टुडू और रवि लाल हेंब्रम शामिल थे। मुख्य सहयोगी टीम में एके पाल, दीपक महतो और प्रदीप कुमार का योगदान रहा।
इस फाइनल मुकाबले को सफल बनाने में कार्यक्रम सचिव और बड्स गार्डेन स्कूल के प्राचार्य प्रमोद चौरसिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने कहा कि,”इस तरह की प्रतियोगिताओं के माध्यम से हम क्षेत्र के खिलाड़ियों को एक मंच देकर उन्हें आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं।”
इसके अलावा, संजय तिवारी, जितेंद्र रवानी और रविंद्र महतो ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। मंच संचालन की जिम्मेदारी अजय रावत ने निभाई।
खिलाड़ियों और दर्शकों में दिखा जबरदस्त उत्साह
इस रोमांचक मुकाबले में खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। फुटबॉल प्रेमियों की भारी भीड़ स्टेडियम में मौजूद रही और उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।