जमशेदपुर : जेएनएसी के उड़नदस्ता दल ने मंगलवार को बाजारों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कुल 80 दुकान का ट्रेड लाइसेंस जांच किया गया। बिना लाइसेंस के कुल 10 दुकानों पर 11000 जुर्माना लगाया गया। वहीं अतिक्रमण किए गए गिट्टी बालू सड़क पर रखने वाले कुल 10 दुकानदारों व लोगों से 6000 जुर्माना वसूल किया गया। इसके साथ ही तीन दुकानदारों से प्रतिबंधित प्लास्टिक क्रय-विक्रय के लिए 3200 जुर्माना वसूल किया गया।

कुल 23 दुकानदार व लोगों का 20200 उड़नदस्ता दल के द्वारा जुर्माना वसूल किया गया। इसके साथ ही बाराद्वारी स्थित कुम्हारपाड़ा में जमीन अतिक्रमण की शिकायत पर कनिय अभियंता प्रणव कुमार ठाकुर उड़नदस्ता दल के साथ अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी देते हुए निर्माणाधीन दीवार तोड़ दिया गया। नगर प्रबंधक रवि भारती के नेतृत्व में प्रभारी दरोगा मनोज कुमार लाल दास व क्षेत्रीय कर्मी प्रकाश भगत दिलीप, कृष्णा राम, विनोद तिवारी, गणेश राम व होमगार्ड के जवान शामिल रहे।

