जमशेदपुर : मानगो नगर निगम के द्वारा नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण अभियान चलाया गया। जिसमें सड़क के किनारे रखे गए बिल्डिंग मटेरियल व मोटरसाइकिल, कार वर्कशॉप के द्वारा सड़क के किनारे अतिक्रमण कर रखे गए दुकानदारों से 12400 जुर्माना वसूला गया और रोड सड़क में रखे गए सामानों को अंदर करवाया गया। कई दुकानदारों को दुकान के अंदर सामान रखने की चेतावनी दी गई। मुख्य सड़क के किनारे सामान रखने पर ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न होती है।

कार्यपालक पदाधिकारी ने अतिक्रमण अभियान प्रतिदिन चलाने का निर्देश दिया गया है। वहीं अतिक्रमण कर रखे गए दुकानदारों से जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर प्रशिक्षु कार्यपालक पदाधिकारी, सहायक नगर आयुक्त दीप प्रिया, नगर प्रबंधक दिनेश्वर यादव, निशांत कुमार, राहुल कुमार, अनामिका निशा बागे, सीएमएम निर्मल कुमार कार्यालय कर्मी श्रीनिवास राव मनीष कुमार दत्ता और अन्य कर्मी उपस्थित थे।