डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: चिटाही जमीन विवाद मामले में सांसद ढुलू महतो समेत 11 पर FIR दर्ज़: बाघमारा के चिटाही रामराज मंदिर स्थित विवादित जमीन को लेकर धनबाद के भाजपा सांसद ढुलू महतो के समर्थकों द्वारा डोमन महतो के समर्थकों एवं महिलाओं से मारपीट करने के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया है।
सांसद ढुलू महतो समेत 11 पर प्राथमिकी दर्ज
वहीं, मुख्यमंत्री के संज्ञान लेते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू करते हुए। बरोरा थाने में इस मामले को लेकर सांसद ढुलू महतो, उनके समर्थक अजय गोराई समेत 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। सांसद बनने के बाद ढुलू महतो के खिलाफ यह पहली प्राथमिकी है।
2019 से चला रहा है विवाद
मालूम हो कि रामराज मंदिर के सामने की एक जमीन को लेकर वर्ष 2019 से मंदिर कमेटी तथा स्थानीय ग्रामीण डोमन महतो के बीच विवाद चल रहा है। इसे लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ते रहते हैं।
मामला न्यायालय में विचाराधीन है। गुरुवार को हुई मारपीट की घटना को लेकर डोमन महतो की पत्नी नीरा देवी ने बरोरा थाना में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
प्राथमिकी में ढुलू महतो के इशारे पर मारपीट व फसल बर्बाद करने के लगे आरोप
महिला ने प्राथमिकी में ढुलू महतो के इशारे पर मारपीट करने व फसल बर्बाद करने का आरोप लगाया है। आरोप लगाया कि उनकी जमीन पर गुरुवार को 15-20 की संख्या में हाथों में डंडा, तलवार, बड़ा वाला बंदूक लेकर लोग पहुंचे और जेसीबी चलाकर भिंडी, अरहर व गन्ने की आधे फसल को नष्ट कर दिया। उनके स्वजनों के साथ मारपीट कर लहूलुहान कर दिया।
इस दौरान उनके कपड़े भी फाड़े व मोबाइल निकाल कर ले लिए। बताया कि घटना के समय पीड़िता के पति डोमन महतो इसी जमीन से संबंधित चल रहे विवाद में धनबाद न्यायालय बयान दर्ज कराने गये हुए थे। उक्त मामले में सांसद ढुलू महतो भी आरोपित हैं। डोमन महतो ने अदालत में अपने बयान में घटना का समर्थन किया है।
ढुलू समर्थक महिला ने विधायक अनूप सिंह सहित 16 के खिलाफ दर्ज़ करवाई शिकायत
इधर, इस मामले को लेकर ढुलू समर्थक महिला ने बेरमो के विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह समेत 16 लोगों के खिलाफ बरोरा थाने में लिखित शिकायत की है। पुलिस अभी इस शिकायत की जांच कर रही है।
जांच के बाद होगी उचित कार्रवाई: एसएसपी धनबाद
वहीं इस पूरे मामले पर धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दनन ने कहा है कि पहली प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद उचित कार्रवाई होगी। वहीं दूसरे पक्ष की शिकायत मिली है। इसकी जांच की जा रही है।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।