जमशेदुपर : बालीगुमा में एक ट्रेलर को रोककर अपराधियों ने चालक से रंगदारी मांगी। चालक द्वारा रंगदारी देने से इंकार किए जाने पर उसकी पिटाई कर दी गयी। वहीं उसके गले से सोने की चेन और रुपये लूटकर फरार हो गए। लिखित शिकायत पर एमजीएम थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। ट्रेलर मालिक बालीगुमा न्यू ग्रीन सिटी के रहनेवाले शिव कुमार सिंह ने संतोष तिवारी और पिंटू सिंह सहित पांच लोगों के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी। जिसे देने से इंकार करने पर अपराधियों ने मारपीट शुरू कर दी। शिव कुमार सिंह का कहना है कि ट्रेलर चालक ने उन्हें फोन कर जानकारी दी कि कुछ लोग सत्यम कांटा के पास उससे मारपीट कर रहे हैं। साथ ही गाड़ी की चाबी छिनकर ट्रेलर ले जाने की भी कोशिश कर रहे हैं। यह सुनकर शिव कुमार आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंचे। उसके बाद उनसे भी मारपीट की गई। मामला थाना पहुंचने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
रंगदारी देने से इंकार करने पर ट्रेलर चालक से मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

Leave a comment