Home#26 जनवरीनई दिल्लीवैष्णो देवी के पास होटल में पी रहे थे शराब, सोशलाइट ओरी...

वैष्णो देवी के पास होटल में पी रहे थे शराब, सोशलाइट ओरी समेत 7 पर एफआईआर

डिजिटल डेस्क, मिरर मीडिया: जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित एक होटल में शराब पीने के मामले में सोशलाइट और बॉलीवुड सेलेब्स के करीबी ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी सहित सात अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने यह कार्रवाई जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) के आदेश के उल्लंघन और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में की है।

इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कटरा पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर (संख्या 72/25) में ओरी के अलावा दर्शन सिंह, पार्थ रैना, रितिक सिंह, राशि दत्ता, रक्षिता भोगल, शगुन कोहली और रूसी नागरिक अनास्तासिला अर्ज़ामास्किना का नाम शामिल है। ये सभी लोग एक साथ कटरा गए थे और होटल में शराब का सेवन करने का आरोप लगा है।

धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

इन सभी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएसएस) की धारा 223 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, धार्मिक स्थल पर शराब का सेवन करना नियमों के खिलाफ है और इससे स्थानीय लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।

जांच के लिए बनी विशेष टीम

रियासी पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, मामले की जांच के लिए एसपी कटरा, डिप्टी एसपी कटरा और एसएचओ कटरा की निगरानी में एक विशेष टीम गठित की गई है। सभी आरोपियों को नोटिस भेजकर जांच में शामिल होने के निर्देश दिए जाएंगे।

एसएसपी रियासी ने स्पष्ट किया कि धार्मिक स्थलों पर शराब या नशीली दवाओं के सेवन जैसी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि किसी भी धार्मिक स्थान पर कानून का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular