डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में गुरुवार दोपहर नागवासुकी के पास एक शिविर के टेंट में आग लगने से हड़कंप मच गया। अग्निशमन कर्मियों ने तत्काल कार्रवाई कर किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दो टेंट जलकर खाक हो चुके थे।
पुलिस कैंप के टेंट में लगी आग
बताया जा रहा है कि नागवासुकी क्षेत्र में बिंदु माधव मार्ग पर पुलिस का कैंप है, जहां सुरक्षा बलों के लिए अस्थायी टेंट लगाए गए हैं। दोपहर अचानक एक टेंट में आग लग गई, जिससे वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों में अफरातफरी मच गई। तुरंत राहत कार्य शुरू किया गया और आग बुझाने का प्रयास किया गया।
शॉर्ट सर्किट से आग की आशंका
सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग को फैलने से रोका। हालांकि, तब तक दो टेंट जल चुके थे। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, लेकिन मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।