मिरर मीडिया : एक बार फिर धनबाद में आग ने तांडव मचाया है हालांकि मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। बता दें कि धनबाद कोर्ट के बगल में स्थित सदर अस्पताल के एसआरएल लैब में अहले सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। लैब में तैनात सुरक्षा गार्ड द्वारा घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड के द्वारा दमकल वाहन के जरिए आग पर काबू पाया गया।

आग लगने की घटना सुबह करीब साढ़े पांच की बताई जा रही है। आग लगने के कारण फाइल और लैब में जांच के लिए इस्तेमाल की जानी वाली सामाग्री जलकर खाक हो गए हैं। आग के कारण उपकरण भी प्रभावित हुए हैं। आग किस कारण से लगी है। इस बात की जानकारी नही हो सकी है। लेकिन शॉट सर्किट के कारण आग लगने की संभावना जताई जा रही है। क्योंकि बिजली के मेन स्विच व अन्य उपकरण जल चुके हैं। फिलहाल कितनी की संपत्ति का नुकसान हुआ है,इस बात का सही सही आकलन नही किया जा सका है।
सुरक्षा गार्ड ने बताया कि सुबह पांच बजे तक आग नही लगी थी।पांच बजे के बाद ही आग लगी है।करीब साढ़े पांच बजे अचानक धुंआ उठता हुआ दिखाई दिया।जिसके बाद सभी सुरक्षा गार्ड भागते हुए मौके पर पहुंचे।घटना की जानकारी फायर बिग्रेड को दी।फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा दमकल वाहन से आग पर काबू पाया गया।