Homeराज्यDELHIमुखर्जी नगर के प्रसिद्ध कोचिंग सेंटर में आग लगी, रस्सी के सहारे...

मुखर्जी नगर के प्रसिद्ध कोचिंग सेंटर में आग लगी, रस्सी के सहारे छात्रों का किया गया रेस्क्यू, आग बुझाने में जुटी 11 दमकल गाड़ियां

मिरर मीडिया : दिल्ली के मुखर्जी नगर के एक प्रसिद्ध कोचिंग सेंटर में आग लगने से हड़कंप मच गया। यह घटना तीसरी मंजिल स्थित कोचिंग सेंटर में घटी, जहां कई छात्र खिड़की तोड़कर रस्सी के सहारे लटककर नीचे उतरने को मजबूर हुए। इस आग लगने की वजह से कई छात्रों के जख्मी होने की खबर आई है और वहां मौजूद छात्राएं विंडो एसी के सहारे नीचे उतरीं। इस आग लगी घटना को देखकर आसपास की भीड़ वहां जमा हो गई।

दिन के दोपहर 12 बजे के बाद ‘संस्कृति कोचिंग सेंटर’ में आग लगी थी। इस आग के कारण कोचिंग में पढ़ने वाले कई लड़कियों और लड़कों को चोटें आईं हैं। कुछ छात्र रस्सी से लटकते ही फिसलकर नीचे गिर गए, जिससे वे जख्मी हो गए। इस आपातकालीन स्थिति में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई। अग्नि प्रतिरोध दल की 11 गाड़ियां आग को रोकने के लिए कड़ी मेहनत के बाद आग फर काबू पा गईं। इस दौरान मुखर्जी नगर क्षेत्र में घनी आबादी होने के कारण यह घटना और भी खौफनाक बन गई।

प्रतिज्ञा लाला की रिपोर्ट

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular