बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट के हॉट स्ट्रिप मिल (HSM) में सोमवार देर शाम आग लगने की घटना सामने आई, जिससे कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। हालांकि, फायर सेफ्टी टीम की तत्परता से आग पर तुरंत काबू पा लिया गया और किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है।
बोकारो स्टील के संचार प्रमुख मणि कांत धान ने जानकारी देते हुए बताया कि आग की घटना फ्री हीटिंग यूनिट के हाइड्रोलिक सिस्टम में लीकेज के कारण हुई, जिससे तेल गिरने से आग भड़की थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस घटना का प्लांट के उत्पादन (प्रोडक्शन) पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।
घटना के बाद सुरक्षा विभाग की टीम अलर्ट हो गई थी और सभी जरूरी कदम उठाते हुए स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया।