सोनीपत में प्लास्टिक ड्रम बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक, बचाव कार्य जारी

Anupam Kumar
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: सोनीपत जिले के रामनगर-पिपलीखेड़ा रोड स्थित एक फैक्ट्री में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। इस फैक्ट्री में मुख्य रूप से प्लास्टिक ड्रम बनाने का काम होता है। आग के कारण फैक्ट्री से धुआं कई किलोमीटर दूर तक फैल गया है, जिससे आसपास के क्षेत्र में भय का माहौल बन गया है।

कर्मचारियों और मजदूरों की सुरक्षित निकासी

आग की लपटों और धुएं के बीच फैक्ट्री में काम करने वाले सभी कर्मचारी और मजदूर समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे, जिससे कोई भी जनहानि नहीं हुई।

यह भी देखें:

प्रयागराज जाने की होड़:पार्सल कोच व शौचालय हुआ फूल,RPF जवानों के छूट रहे पसीने

https://youtu.be/TI7FfieE4JM?si=Lp3NgUzHYoi0rtTB

दमकल विभाग की टीम ने शुरू किया राहत कार्य

घटनास्थल पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। फिलहाल, आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की टीम पूरी तरह से जुटी हुई है।

यह खबर लगातार अपडेट की जा रही है। घटनास्थल पर स्थिति का जायजा लिया जा रहा है और जैसे ही अधिक जानकारी मिलेगी, उसे सार्वजनिक किया जाएगा।

Share This Article