धनबाद समाहरणालय के तीसरी मंज़िल पर स्थित जनरेटर रूम में शुक्रवार सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। घटना के समय तैनात सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन विभाग और स्थानीय थाना को दी, जिसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया।

आगजनी में समाहरणालय परिसर के कई बिजली उपकरण जलकर खाक हो गए। हालांकि समय रहते मिली सूचना और अग्निशमन दल की तत्परता से बड़ी दुर्घटना टल गई।
वर्तमान में बरवाअड्डा थाना प्रभारी और अग्निशमन की टीम घटनास्थल पर मौजूद रहकर हालात की निगरानी कर रही है।

