अपराधियों ने दी घटना को अंजाम
राजगंज थाना क्षेत्र के चाली बंगला स्थित भारत पेट्रोलियम के BBD फ्यूल्स पर नकाबपोश अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार तीन अपराधी पेट्रोल पंप पर पहुंचे और 2 से 3 राउंड फायरिंग की। फायरिंग के बाद तीनों मौके से फरार हो गए।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही टीम बाघमारा SDPO के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने घटनास्थल से खोखे बरामद किए हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
चश्मदीद कर्मियों का बयान
पेट्रोल पंप के मालिक बीरबल मंडल के पंप में मौजूद एक कर्मी ने बताया कि अपराधी पल्सर बाइक से आए थे और फायरिंग कर भाग गए। पंप कर्मियों ने कहा कि पल्सर पर तीन लोग सवार थे। बाइक थोड़ी दूर पर खड़ी कर एक पतला-दुबला युवक पैदल उतरा और दौड़ते हुए फायरिंग कर दी। बाकी दो लोग पल्सर पर ही सवार थे।
एसपी ने संभाला मोर्चा
इधर, सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी भी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। ग्रामीण एसपी ने बताया कि पटना में शामिल अपराधियों का पता लगाया जा रहा है। मौके से दो खोखे मिले हैं और पूरे इलाके की जांच की जा रही है। बहुत जल्द अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।
वजह अभी साफ नहीं
फिलहाल, फायरिंग के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। अब यह किसी संगठित गिरोह का हाथ है या स्थानीय स्तर का, यह जांच के बाद ही सामने आ पाएगा।

