डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जमशेदपुर में बेलगाम अपराधियों ने एक बार फिर आतंक फैलाया है। परसुडीह थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने रवि यादव नाम के एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। यह घटना किताडीह के राजू बगान स्थित ग्वाला बस्ती में हुई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, दो की संख्या में आए अपराधियों ने रवि यादव पर सात से आठ राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद, गंभीर रूप से घायल रवि यादव को परिजनों ने पहले परसुडीह स्थित सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उसे टीएमएच रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
घटनास्थल पर कई खोखे बिखरे पड़े हैं। घटना की सूचना पर परसुडीह और बागबेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है ताकि अपराधियों का पता लगाया जा सके। शहर में चोरी-छिनतई के अलावा अब खुलेआम फायरिंग जैसी बड़ी वारदातें हो रही हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।