मिरर मीडिया : लिंडसे क्लब धनबाद में कोयलांचल के प्रखर साहित्यकार व लेखक अजीत राय के प्रथम पुण्यतिथि पर शिल्पे अनन्या पत्रिका व ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड जिला इकाई धनबाद की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें माल्यार्पण करते हुए समृति सभा पर उनकी जीवनी पर संक्षिप्त चर्चा की गई।
इस स्मृति सभा मंचासीन में भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. काशी नाथ चटर्जी, लिंडसे क्लब के सचिव सह ज्ञान वा ज्ञान विज्ञान के उप समिति वैज्ञानिक चेतना के अध्यक्ष प्रो . डॉ. दीपक कुमार सेन, स्व. अजीत राय के बड़े भाई माणिक राय, पुत्री – स्नेहा कुमारी, दिल्ली से सुप्रसिद्ध लेखक राधेश्याम मंगोल पूरी , मृणाल राय, कवि कंकन गुप्ता द्वारा स्मृति सभा में स्व. अजीत राय के जीवनी पर संक्षिप्त चर्चा में कहा गया की स्व. अजीत राय एक महान लेखक और साहित्यकार थे।
डॉ. काशी नाथ चटर्जी व उपस्थित गणमान्य ने धनबाद में अजीत राय के नाम पर एक पुस्तकालय का निर्माण का संकल्प लिया है।
इस अवसर पर दो प्रस्ताव भी लिया गया
(1). हर वर्ष इनके पुण्यतिथि पर किसी भी भाषा – भाषी के लेखक, साहित्यकार, कवियों को इनके नामसे सम्मानित किया जाएगा।
( 2). इनके अप्रकाशित रचना तथा साहित्यों को प्रकाशित किया जाए ।
इस अवसर पर रवि सिंह, संजीत कुमार भंडारी , विकाश कुमार ठाकुर , गौतम प्रसाद , राजू बाउरी, सविता कुमारी , गणेश मंडल , मधेश्वर नाथ भगत, सरस्वती देवी ,सुमिता गोराई, सोमा नियोगी ,पूनम देवी आदि लोग मौजूद थे।

