मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला समाहरणालय के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में विधानसभावार ईवीएम वीवीपैट का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया।
बैठक में उपायुक्त माधवी मिश्रा ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने ईवीएम, वीवीपीएटी, बीयू, और सीयू के संदर्भ में भी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। इसके बाद विधानसभावार प्रथम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया को पूर्ण किया गया।

इस रेंडमाइजेशन में जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों, 38-सिन्दरी, 39-निरसा, 40-धनबाद, 41-झरिया, 42-टुण्डी, और 43-बाघमारा के मतदान केंद्रों की संख्या के अनुसार आरक्षित सहित एफएलसी बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट का आवंटन किया गया।