पहले YADAV, अब RAJPUT: धनबाद की सड़कों पर बेखौफ़ दौड़ती जातिसूचक नंबर प्लेट की गाड़िया

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद में फैंसी और जातिसूचक नंबर प्लेट का मुद्दा एक बार फिर चर्चा में है। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुई फैंसी नंबर प्लेट पर ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार और डीटीओ दीवाकर सी. द्विवेदी ने सख्त कार्रवाई करते हुए संबंधित वाहन को जब्त किया था। उस कार्रवाई को प्रशासन की सख्ती और कानून के पालन की मिसाल माना गया था।

नया मामला, फिर खुली कानून की पोल

अब इसी कड़ी में एक और मामला सामने आया है। ‘यादव’ फैंसी नंबर प्लेट के बाद धनबाद में एक स्कॉर्पियो वाहन पर ‘राजपूत’ लिखा हुआ नंबर प्लेट देखा गया है। यह वाहन धनबाद के बरवाअड्डा हाईवे क्षेत्र में नजर आया, जिसका वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

सोशल मीडिया पर उठे सवाल

वायरल वीडियो और तस्वीरों के सामने आने के बाद आम लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब पहले ऐसे मामलों में कार्रवाई हुई थी, तो फिर दोबारा नियमों की खुलेआम धज्जियां कैसे उड़ाई जा रही हैं।

नियम स्पष्ट, फिर भी बेखौफ उल्लंघन

परिवहन नियमों के अनुसार किसी भी वाहन के नंबर प्लेट पर जाति, नाम, उपनाम, पद या किसी भी तरह का अतिरिक्त चिन्ह लिखना पूरी तरह अवैध है। इसके बावजूद ऐसे वाहन सड़कों पर दौड़ते नजर आना यह दर्शाता है कि कुछ लोग कानून को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।

प्रशासन के सामने फिर चुनौती

इस नए मामले ने एक बार फिर पुलिस और परिवहन विभाग के सामने चुनौती खड़ी कर दी है। अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि वायरल मामले पर प्रशासन कितनी तेजी से संज्ञान लेकर कार्रवाई करता है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....