संवाददाता, धनबाद: सिंदरी रेलवे स्टेशन से की जा रही कॉपर केबल और लोहे की चोरी का बड़ा खुलासा हुआ है। रेलवे निर्माण कार्य में लगी कोलकाता की BKY-HEW(JV) कंपनी के सुपरवाइजर और उसके साथियों को रेल पुलिस ने धर दबोचा है। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सिंदरी के गुरुद्वारा मोड़ स्थित एक कबाड़ी दुकान से रेलवे की चोरी गई संपत्ति बरामद की।
पूछताछ में पता चला कि कंपनी के वायरमैन सह सुपरवाइजर अहमद अली और तीन स्थानीय चौकीदार मिलकर रात्रि में रेलवे की केबल और लोहा चुराकर कबाड़ी को बेच रहे थे। बरामद सामग्री की कीमत करीब 10 हजार रुपये आंकी गई है।
रेलवे ने इन कर्मचारियों को निर्माण कार्य के लिए तैनात किया था, लेकिन इन्होंने भरोसे को तोड़ते हुए रेलवे की संपत्ति को चुराने का काम किया। पुलिस की सतर्कता से यह गिरोह बेनकाब हो गया और सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।