Homeधनबादसिंदरी रेलवे स्टेशन से चुराया जा रहा था कॉपर केबल और लोहा,...

सिंदरी रेलवे स्टेशन से चुराया जा रहा था कॉपर केबल और लोहा, BKY-HEW कंपनी के सुपरवाइजर समेत पांच गिरफ्तार

संवाददाता, धनबाद: सिंदरी रेलवे स्टेशन से की जा रही कॉपर केबल और लोहे की चोरी का बड़ा खुलासा हुआ है। रेलवे निर्माण कार्य में लगी कोलकाता की BKY-HEW(JV) कंपनी के सुपरवाइजर और उसके साथियों को रेल पुलिस ने धर दबोचा है। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सिंदरी के गुरुद्वारा मोड़ स्थित एक कबाड़ी दुकान से रेलवे की चोरी गई संपत्ति बरामद की।

पूछताछ में पता चला कि कंपनी के वायरमैन सह सुपरवाइजर अहमद अली और तीन स्थानीय चौकीदार मिलकर रात्रि में रेलवे की केबल और लोहा चुराकर कबाड़ी को बेच रहे थे। बरामद सामग्री की कीमत करीब 10 हजार रुपये आंकी गई है।

रेलवे ने इन कर्मचारियों को निर्माण कार्य के लिए तैनात किया था, लेकिन इन्होंने भरोसे को तोड़ते हुए रेलवे की संपत्ति को चुराने का काम किया। पुलिस की सतर्कता से यह गिरोह बेनकाब हो गया और सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular