मिरर मीडिया संवाददाता, हजारीबाग: गुप्त सूचना के आधार पर रविवार देर रात बड़ा बाजार ओपी क्षेत्र के एलिजाबेथ स्कूल के पास मियान ग्राउंड में छापेमारी कर पुलिस ने दो वाहनों से ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया।

छापामारी टीम का नेतृत्व एसडीपीओ अमित आनंद कर रहे थे। पुलिस ने तस्करों के पास से अलग-अलग मात्रा में ब्राउन शुगर और नकद रुपये जब्त किए हैं। सभी के खिलाफ NDPS एक्ट और BNS की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।