धनबाद के जिस क्षेत्र में खनन विभाग के साथ हुई थी हाथापाई वहीँ से अधिकारियों ने पकड़े पांच अवैध बालू लदे वाहन

KK Sagar
3 Min Read

धनबाद, 29 मार्च 2025 – सरायढेला थाना क्षेत्र में आज सुबह 9 बजे खनन टास्क फोर्स ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से ले जाए जा रहे पांच बालू लदे ट्रैक्टरों को जब्त किया। जिला खनन टास्क फोर्स के इस अभियान का नेतृत्व खनन निरीक्षक सुमित प्रसाद और पुलिस अधिकारियों ने किया।

जानकारी के अनुसार, बालाजी पेट्रोल पंप के पास अचानक छापेमारी की गई। जैसे ही ट्रैक्टर चालकों को खनन टास्क फोर्स के आने की भनक लगी, वे मौके से फरार हो गए। जांच के दौरान पुष्टि हुई कि ट्रैक्टरों में लदा बालू बाराकर नदी से अवैध रूप से खनन किया गया था।

फिलहाल जब्त किए गए सभी ट्रैक्टरों को सरायढेला थाना को सौंप दिया गया है। ट्रैक्टर मालिकों, चालकों और इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

पहले भी हो चुका है हमला

गौरतलब है कि खनन विभाग ने पिछले वर्ष दिसंबर महीने में चार अवैध बालू लदे वाहनों को पकड़ा था और संबंधित कार्रवाई के लिए इन्हें थाने को सुपुर्द किया था। इसके बाद टीम जब औचक निरीक्षण पर निकली, गोल बिल्डिंग के पास बलियापुर रोड में अवैध बालू लदे वाहन को रोकने का प्रयास किया तभी बालू माफिया काफी संख्या में एकजुट हो गए और पकड़े गए वाहन को वहां से भागते हुए खनन की टीम और साथ में मौजूद पुलिसकर्मियों पर तभी हमला कर दिया। इस दौरान खनन के अधिकारी के मोबाइल और लैपटॉप छीन कर फेंक दिया गया गाड़ी पर भी बेलचा से हमला किया गया है, हमले में बालू कारोबार से जुड़े कुछ नाम सामने आए हैं, जो थार से आए हुए थे और सरायधेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं।

CO पर भी हो चुका है हमला

ध्यान देने वाली बात यह है कि इससे पहले भी अवैध बालू माफियाओं का दुस्साहस देखने को मिला था। बीते वर्ष ही गोविंदपुर अंचल अधिकारी (CO) पर हमला हुआ था। वहीं इस घटना से अधिकारियों का मनोबल कम नहीं हुआ। जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा ने कहा कि दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी ताकि अवैध खनन और परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।

TAGGED:
Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....