जमशेदपुर : द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन जमशेदपुर के प्राचार्य डॉ मुकुल खंडेलवाल ने 75 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर न्यू कैंपस में झंडातोलन किया। इस अवसर पर डॉ मुकुल खंडेलवाल ने देशवासियों को ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि यह आजादी वीरों की कुर्बानियों से प्राप्त हुआ है।

उन सभी शहीदों को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। जिन्होंने भारत को आजाद कराने के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्राओं द्वारा मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम व नाटक प्रस्तुत किया गया।

अतिथि के रूप में समाजसेवी मंजू ठाकुर तथा महाविद्यालय के डॉक्टर वीणा प्रियदर्शी, डॉ अनीता चौधरी, डॉक्टर के.के. कमलेंद्र, डॉक्टर अरुंधति डे, डॉ किरण दुबे, डॉक्टर विशेश्वर यादव, राकेश पांडे, रंजना दत्ता, डोरिस दास, प्रीति सिंह, डॉक्टर श्वेता बागडे, डॉक्टर मीनू वर्मा, जया शर्मा, प्रेमलता पुष्प व अन्य सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित थी।