डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर आज बुधवार को लौहनगरी जमशेदपुर में आस्था का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। स्वर्णरेखा और खरकई नदियों के विभिन्न घाटों पर तड़के से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हजारों की संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे पवित्र स्नान और दीपदान के लिए नदी तट पर पहुंचे।

हर-हर गंगे के जयघोष से गूंजा वातावरण
सुबह होते ही, मानगो के सुवर्णरेखा घाट, जुगसलाई के शिव घाट और दोमुहानी घाट (खरकई-स्वर्णरेखा संगम) पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। ठंड के बावजूद, आस्था से लबरेज श्रद्धालुओं ने नदियों में डुबकी लगाकर पवित्र स्नान किया। श्रद्धालुओं ने सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया और परिवार की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

सेवा शिविर और सुरक्षा के इंतजाम
कई स्वयंसेवी संगठनों और पूजा समितियों ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाटों पर सेवा शिविर लगाए। जुगसलाई के शिव घाट पर लगे शिविरों में नि:शुल्क चाय, बिस्कुट और पीने के पानी की व्यवस्था की गई।
वहीं स्थानीय प्रशासन और पुलिस द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। नदी के किनारे पुलिस बल और स्वयंसेवक सक्रिय रूप से तैनात रहे।
कार्तिक पूर्णिमा के इस अवसर पर, जमशेदपुर की नदियों के घाटों पर भक्ति, श्रद्धा और परंपरा का सुंदर संगम देखने को मिला, जो पूरे वातावरण को भक्तिमय बना रहा था।

