एनएच-33 पर कोहरे का कहर: बस और ट्रक की भिड़ंत, बाल-बाल बचे 50 यात्री

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क/ जमशेदपुर :सर्दियों के मौसम में कोहरा यात्रियों के लिए काल बनकर आ रहा है। बुधवार तड़के एनएच-33 पर चौका थाना क्षेत्र के रड़गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां पटना से जमशेदपुर आ रही ‘दिव्य रथ’ बस एक लोडेड ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन सौभाग्य से बस में सवार लगभग 50 यात्रियों की जान बच गई।

हादसा सुबह करीब 5 बजे के आसपास हुआ। उस समय बस में सवार अधिकांश यात्री सो रहे थे। घने कोहरे के कारण दृश्यता (विजिबिलिटी) शून्य के करीब थी, जिसके कारण बस चालक सड़क पर आगे चल रहे ट्रक को नहीं देख सका और बस सीधे ट्रक के पीछे जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के आगे के दरवाजे पूरी तरह जाम हो गए। यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ऐसी स्थिति में यात्रियों ने समझदारी दिखाई और बस का पिछला ‘इमरजेंसी गेट’ खोलकर एक-एक कर बाहर निकले।

हादसे के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक खेत में जा गिरा। घटना के तुरंत बाद बस का चालक और खलासी मौके से फरार हो गए, जिससे यात्रियों ने काफी नाराजगी जताई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। पुलिस ने बताया कि कोहरे के कारण यह दुर्घटना हुई है। क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से सड़क से हटाकर यातायात बहाल किया गया है। फरार चालक की तलाश की जा रही है और पुलिस ने वाहन मालिकों को कोहरे के दौरान फॉग लाइट का उपयोग करने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने की सलाह दी है।

Share This Article