Homeधनबादफूड सेफ्टी टीम ने किया औचक निरीक्षण :  धनबाद मंडल को Eat...

फूड सेफ्टी टीम ने किया औचक निरीक्षण :  धनबाद मंडल को Eat Right स्टेशन करने के लिए FSSAI की टीम ने 20 वेंडर्स को दी ट्रेनिंग

मिरर मीडिया : धनबाद स्टेशन पर FSSAI (फूड सेफ्टी ऐंड स्टैंडर्ड ऑथरिटी ऑफ इंडिया) की टीम द्वारा गुरुवार को औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें मंडल के वरीय मंडल चिकित्सा अधिकारी, सहायक वाणिज्य प्रबंधक, एरिया मैनेजर/ IRCTC, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, स्वास्थ्य निरीक्षक शामिल थे।

इस दौरान FSSAI की टीम के चीफ ऑडिटर इकरा सिद्दीकी एवं अन्य सदस्यों द्वारा सभी फूड स्टॉल एवं रेलवे रिफ्रेशनर की खान- पान की गुणवत्ता एवं स्टॉल की साफ-सफाई सुनिश्चित की गई। FSSAI की टीम के द्वारा लगभग 20 वेंडर्स को ट्रेनिंग दी गई ताकि खान-पान की व्यवस्थित ढंग से आपूर्ति की जा सके। धनबाद मंडल को Eat Right स्टेशन करने के लिए यह ट्रेनिंग प्रोग्राम की गई है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular