HomeधनबादDhanbadधनबाद नगर निगम के पदाधिकारीयों पर भड़के फुटपाथ दुकानदार : उपराष्ट्रपति के...

धनबाद नगर निगम के पदाधिकारीयों पर भड़के फुटपाथ दुकानदार : उपराष्ट्रपति के दौरे के बाद दुकान लगाने से रोकने पर जताई नाराजगी

उपराष्ट्रपति के दौरे के बाद फिर से सजी फुटपाथ पर दुकान, दुकानदारों का आक्रोश देख बेरंग लौटे निगम के पदाधिकारी

मिरर मीडिया : धनबाद नगर निगम के पदाधिकारीयों को उस वक्त आक्रोश का सामना करना पड़ा जब उपराष्ट्रपति के दौरे के बाद फुटपाथ दुकानदार अपनी दुकान लगा रहे थे और निगम कर्मी धनबाद के हीरापुर पुलिस लाइन इलाके में उन्हें रोकने पहुंचे थे। दुकानदारों के भारी विरोध को देखते हुए निगम के पदाधिकारी और कर्मी बेरंग लौट गए।

मौके पर फुटपाथ दुकानदारों में जोरदार आक्रोश भी देखने को मिला। उनका कहना था कि उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर 4 दिन बाद पुनः दुकान लगाने का वायदा किया गया था और तब उन लोगों ने स्वेच्छा से अपनी दुकाने हटा ली थी। हालांकि दुकान हटने से सड़क चौड़ी हो गई थी और हर जगह साफ-सफाई नजर आ रही थी।

वही पूरे मामले पर जब सहायक नगर आयुक्त संतोषनि मुर्मू से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वहां पर ग्रीन पैच लगने हैं और दीवारों पर पेंटिंग का काम किया जा रहा है ताकि शहर की स्वच्छता और सुंदरता बनी रहे दुकानदारों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।

बता दें कि उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर धनबाद में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था और मगर सोमवार को पुन: दुकानदार अपनी दुकान लगाने  फुटपाथ पर पहुंचे थे जिसके बाद निगम के पदाधिकारी आए
और उन्हें दुकान लगाने से मना किया जिसके बाद विरोध, प्रदर्शन देखने को मिला, हालांकि निगम के अधिकारियों ने बताया कि दुकाने वहां लगने नहीं दी जाएगी सभी दुकानदारों को कार्यालय में वार्ता के लिए बुलाया गया है नगर आयुक्त ने भी स्पष्ट कहे थे कि सड़क किनारे दुकाने नहीं लगेंगे सौंदरीकरण को ख्याल में रखते हुए वहां पर ग्रीन पैच सहित अन्य कार्य किए जाएंगे। अब दुकानों को नहीं लगने को लेकर निगम किस प्रकार पहल करती है और क्या कुछ कार्रवाई करती है यह देखना होगा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular

error: Content is protected !!