जमशेदपुर। शहर के निजी स्कूलों के आरक्षित सीटों पर नामांकन के लिए फॉर्म शिक्षा विभाग के आरटीई सेल से छह दिसंबर (सोमवार) से मिलेगा। इसकी अंतिम तिथि 20 दिसंबर है। आरक्षित सीटों पर एडिमशन के लिए सलाना 72 हजार से कम आय वाले अभिभावक फॉर्म ले सकेंगे। आवेदन करने वाले बच्चों की उम्र साढ़े तीन साल से साढ़े चार वर्ष होनी चाहिए। फॉर्म लेने के बाद उसे भरकर शिक्षा विभाग के आरटीई सेल में जमा करना होगा। इस बार आवेदन करने अभिभावकों के इनकम सर्टिफिकेट और छात्र के बर्थ सर्टिफिकेट की जांच मैनुअल होगी। सभी जांच प्रक्रिया शिक्षा विभाग से ही पूरी की जाएगी। जांच प्रक्रिया में सही पाए गए प्रमाण पत्रों के बाद एडमिशन फॉम को संबंधित स्कूलों को भेजा जाएगा। जांच प्रक्रिया समय पर पूरी करने के लिए इस बार विभाग द्वारा निर्धारित समय से पूर्व ही फॉर्म वितरण की तिथि घोषित कर दी गई है। नामांकन से पूर्व सभी बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र व उनके अभिभावकों के आय प्रमाण पत्र की संबंधित विभागों से भी सत्यापित कराया जाएगा। पिछले वर्ष जांच प्रक्रिया में देर होने के कारण कई स्कूलों में बीपीएल सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया नहीं हो पाई थी, जिस कारण आवेदन करने वाले बच्चे नामांकन से वंचित रह गए थे।

