जमशेदपुर : घाटशिला अनुमण्डल पदाधिकारी सत्यवीर रजक की अध्यक्षता में वार्षिक माध्यमिक व इन्टरमीडिएट परीक्षा 2022 को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा इस वर्ष 24 मार्च 2022 से आयोजित होने वाले माध्यमिक व इंटर परीक्षा शांतिपूर्ण, कदाचारमुक्त व सफल संचालन के लिए उपस्थित सभी प्रतिनियुक्त स्टैटिक व जोनल मजिस्ट्रेट तथा केन्दाधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि परीक्षा के पूर्व मैट्रिक के कुल 21 व इंटर के कुल 10 केन्दों में पाापर्याप्त मात्रा में बैंच-डेस्क जांच कर लें। साथ ही सभी केन्दों में CCTV सुचारू रूप से कार्य कर रहा या नहीं यह संतुष्ट हो लें। किसी भी केन्द्र में CCTV का संचालन में असुविधा हाने की स्थिति में सुधार के लिए तत्काल अपने अधिनस्थ पदाधिकारी व वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए मरम्मत किया जाना सुनिश्चित करेंगे। मैट्रिक व इंटर की परीक्षा दो पालियों में निर्धारित है। दोनों परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के लिए प्रयाप्त मात्रा में प्रत्येक केन्द्र में बैंच-डेस्क, रौशनी, शौचालय जैसे सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
साथ ही अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को परीक्षा के दौरान प्रश्न-पत्र व उत्तर पुस्तिका की रख-रखाव व सीलिंग व पैकेटिंग के विषय में जानकारी दिया गया। परीक्षा के दौरान विधि-व्यवस्था सुचारू रूप से बनाये रखने के लिए केंद्रोकी निगरानी सभी पदाधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए उक्त परीक्षा को सफल बनाना सुनिश्चित करेंगे।
मैट्रिक व इंटर परीक्षा शांतिपूर्ण, कदाचारमुक्त व सफल संचालन के लिए सीओ ने पदाधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

Leave a comment