मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: धनसार स्थित एक स्कूल में दो छात्राओं के साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले में सीडब्ल्यूसी (बाल कल्याण समिति) की पहल पर पहली बार महिलाओं की संयुक्त जाँच टीम गठित की गई है। स्कूल प्रधानाध्यापक की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था, लेकिन पीड़ित छात्राएं सीडब्ल्यूसी या पुलिस के पास जाने से इंकार कर रही थीं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, धनसार थाना प्रभारी ने सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी को इसकी सूचना दी, जिसके बाद उन्होंने महिलाओं की विशेष जॉइंट टीम बनाने का फैसला किया। यह पहली बार है जब धनबाद में इस तरह की संयुक्त महिला टीम का गठन किया गया है।

मुखर्जी ने बताया कि इस टीम में सीडब्ल्यूसी की सदस्य ममता अरोड़ा, संध्या सिन्हा, चाइल्ड हेल्पलाइन की कोऑर्डिनेटर स्मिता कुमारी और ज़िला विधिक सेवा प्राधिकार की अनामिका सिंह शामिल थीं।
टीम ने पीड़िताओं के परिवार से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। साथ ही स्कूल के प्रधानाध्यापक और धनसार थाना प्रभारी से भी विस्तृत बातचीत की। इस जाँच के आधार पर सीडब्ल्यूसी को सोमवार को रिपोर्ट प्राप्त होगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना ने धनबाद में महिलाओं की जाँच टीम के गठन की दिशा में एक नई पहल की शुरुआत की है।