HomeInternet, इंटरनेट"भारत में पहली बार: अब बिना इंटरनेट के भी चलेगा मोबाइल ऐप,...

“भारत में पहली बार: अब बिना इंटरनेट के भी चलेगा मोबाइल ऐप, जानिए नई तकनीक के बारे में”

भारत में टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक क्रांतिकारी बदलाव आया है। एक भारतीय स्टार्टअप ने ऐसी तकनीक विकसित की है जिससे मोबाइल ऐप्स अब बिना इंटरनेट के भी काम कर सकेंगे। इस तकनीक का नाम है “ओफ़लाइन इंटेलिजेंस इंजन” (Offline Intelligence Engine) और यह ग्रामीण भारत की डिजिटल दुनिया में एक बड़ा बदलाव लाने वाला है।

क्या है Offline Intelligence Engine?

यह एक AI-बेस्ड इंजन है जो मोबाइल ऐप्स को इंटरनेट से पूरी तरह मुक्त करता है। यानी यूज़र ऐप को ऑफलाइन ही चला सकता है और जानकारी सेव, प्रोसेस और एक्सेस कर सकता है। यह तकनीक खास तौर पर उन इलाकों के लिए फायदेमंद है जहां इंटरनेट की सुविधा सीमित या महंगी है।

कैसे करेगा काम?

  • यह इंजन ऐप में एक लोकल डाटाबेस क्रिएट करता है।
  • यूज़र जो भी एक्शन लेता है, वो ऐप में ही स्टोर होता है।
  • जैसे ही डिवाइस को इंटरनेट से कनेक्शन मिलता है, सारी जानकारी क्लाउड पर सिंक हो जाती है।
  • AI यूज़र के व्यवहार को समझकर ऑफलाइन भी सुझाव देता है।

कौन है इसके पीछे?

इस तकनीक को डेवलप किया है Hybit Systems, जो बेंगलुरु स्थित एक उभरता हुआ टेक स्टार्टअप है। कंपनी के CEO, आरव मिश्रा ने बताया, “हमारा लक्ष्य भारत के हर कोने में डिजिटल कनेक्टिविटी लाना है, चाहे इंटरनेट हो या नहीं।”

कहां होगी शुरुआत?

इस तकनीक को सबसे पहले भारत सरकार के डिजिटल ग्राम योजना के अंतर्गत 5 राज्यों में ट्रायल के तौर पर लॉन्च किया जा रहा है – उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, ओडिशा और झारखंड।

क्या होगा फायदा?

  • ग्रामीण इलाकों में ऐप्स की पहुंच बढ़ेगी
  • हेल्थ, एजुकेशन और एग्रीकल्चर से जुड़े ऐप्स का यूज़ बढ़ेगा
  • डाटा कंजंप्शन कम होगा
  • स्मार्टफोन यूज़र्स का अनुभव बेहतर होगा

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

प्रसिद्ध टेक एनालिस्ट रीना मेहता का कहना है, “यह भारत के लिए गेम-चेंजर तकनीक साबित हो सकती है। इससे डिजिटल इंडिया का सपना ज़मीन पर उतरता दिख रहा है।”


भारत में इंटरनेट की सीमाएं अब डिजिटल क्रांति को रोक नहीं पाएंगी। Offline Intelligence Engine तकनीक गांव-गांव में स्मार्ट कनेक्टिविटी की नींव रखेगी। अगर सब कुछ प्लान के अनुसार चला, तो भारत दुनिया का पहला देश बन जाएगा जहाँ इंटरनेट के बिना भी डिजिटल ऐप्स काम करेंगे।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular