आदित्यपुर के जागृति मैदान के लिए कॉलोनी वासी हुए एकजुट, मैदान संरक्षण समिति ने की बैठक

Anupam Kumar
2 Min Read

आदित्यपुर । सरायकेला -खरसांवा जिला के आदित्यपुर के आरआईटी थाना के बगल में स्थित जागृति खेल मैदान बचाने को अब कॉलोनी वासी एकजुट हो गए हैं। रविवार को पर्यावरण मैदान संरक्षण समिति के बैनर तले कॉलोनीवासियों ने मैदान बचाने को बैठक कर रणनीति बनाई है। बैठक की अध्यक्षता महिला नेत्री शारदा देवी ने की। बैठक में जागृति मैदान को लेकर आवास बोर्ड द्वारा तैयार की गई टाउन प्लान के नक्शे पर विमर्श किया गया. जिसमें इस मैदान में पेट्रोल पंप, पोस्ट ऑफिस, थाना, कम्युनिटी सेंटर और दो छोटे ऑफिस बनाने का प्रस्ताव है, लेकिन इस मैदान से एक किलोमीटर की दूरी पर पेट्रोल पंप, पोस्ट ऑफिस, थाना आदि मौजूद है। इसलिये आवास बोर्ड 1978 के टाउन प्लान के प्रस्तावित प्लान को रद्द कर जनहित में इस जमीन पर खेल मैदान बनाने की स्वीकृति प्रदान करे। बैठक में अधिवक्ता ओम प्रकाश ने बताया कि वैसे भी करीब 150 एकड़ में बसी 1000 परिवारों के लिये आदित्यपुर-2 कॉलोनी में आवास बोर्ड ने महज एसएन हाई स्कूल का छोटा सा मैदान दे रखा है. वहीं आदित्यपुर-1 के 200 एकड़ में बसी कॉलोनी के 2000 परिवारों के लिये रत्ती भर भी जमीन खेल मैदान के लिए नहीं छोड़ी है। बैठक के दौरान समिति के संयोजक अधिवक्ता ओमप्रकाश ने कहा कि वैसे भी आवास बोर्ड कम्युनिटी सेंटर की जमीन न तो बेच सकती है न ही कोई ऑफिस बनवा सकती है, इस संबंध में हाई कोर्ट का स्पष्ट निर्देश है, यदि आवास बोर्ड खेल का मैदान नहीं छोड़ती है। तो समिति जनहित याचिका दायर करेगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *