वियतनाम दौरे के बाद सिंगापुर पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर, व्यापार मंत्री से की मुलाकात,द्विपक्षीय संबंध बढ़ाने को लेकर हुई चर्चा

Anupam Kumar
2 Min Read

देश: विदेश मंत्री एस जयशंकर वियतनाम दौरे के बाद गुरूवार को सिंगापुर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने सिंगापुर के
व्यापार एवं उद्योग मंत्री गान किम योंग से मुलाकात की और उनके साथ द्विपक्षीय संबंध बढ़ाने पर चर्चा की। जयशंकर ने गान से सहयोग के नए क्षेत्रों पर भी चर्चा की।

मालूम हो कि जयशंकर दक्षिण पूर्व एशिया के दो देशों की यात्रा पर हैं, जहां वो वियतनाम से आने के बाद अब सिंगापुर के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम और अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी मिलेंगे और द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करेंगे।
वहीं विदेश मंत्री जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि सिंगापुर के व्यापार एवं उद्योग मंत्री गान किम योंग से मिलकर अच्छा लगा। हमारी चर्चा दीर्घकालिक प्रभाव वाले सहयोग के नए क्षेत्रों पर केंद्रित थी। उन्होंने कहा कि वह भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में इन मुद्दों पर चर्चा के लिए उत्सुक हैं।

बता दें कि इससे पहले जयशंकर ने गुरुवार को सिंगापुर के रक्षा मंत्री एनजी इंग हेन से बातचीत की और यहां भारत के आसियान और पूर्वी एशिया के राजदूतों के क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता भी की।
जयशंकर ने गुरुवार को एक्स पर एक अन्य पोस्ट में कहा कि आज अपने मित्र रक्षा मंत्री एनजी इंग हेन से मिलकर अच्छा लगा। हमारे राजदूतों के सम्मेलन को संबोधित करने के लिए उन्हें धन्यवाद।
उन्होंने कहा कि हमने मिलकर देशों के विकास का जायजा लिया और भारत के लिए उनके कदमों का आकलन किया। इससे पहले सिंगापुर के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जयशंकर की यात्रा सिंगापुर और भारत के बीच दीर्घकालिक संबंधों को बेहतर बनाने की पुष्टि करता है, जो रणनीतिक विश्वास की मजबूत नींव पर बने हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *