गायत्री परिवार का 47 वां रक्तदान शिविर संपन्न, मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास रहे उपस्थित

Anupam Kumar
2 Min Read

जमशेदपुर । अखिल विश्व गायत्री परिवार टाटानगर का युवा प्रकोष्ठ ,नवयुग दल का 47वां रक्तदान शिविर स्वर्गीय मुन्ना प्रसाद एवं फुलझड़ी देवी की पुण्य स्मृति में शीतला भवन भालुबासा में आयोजित किया गया । जिसमें कुल 156 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रज्ञा महिला मंडल द्वारा हवन यज्ञ कर वैश्विक महामारी मे सभी के उत्तम स्वास्थ्य, मंगल कामना के साथ की गई। जमशेदपुर ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान प्रारंभ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रघुवर दास ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया , सम्मानित अतिथि के रूप में दिनेश कुमार पूर्व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर पूर्णिमा महतो राष्ट्रीय तीरंदाज एवं चंद्रशेखर मिश्रा सांसद प्रतिनिधि पूर्वी सिंहभूम उपस्थित थे । इस अवसर पर अतिथियों ने गायत्री परिवार के धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों की प्रशंसा एवं सराहना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दीं, एवं भविष्य में हर संभव सहयोग करने का वचन भी दिया। गौरतलब है की आज गायत्री परिवार झारखण्ड का युवा प्रकोष्ठ अपना 5वां राज्य स्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा है जिसमें झारखंड प्रांत के 20 जिलों में एक ही दिन एक समय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है । कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन रक्तदान शिविर के संयोजक संजीव सिन्हा ने किया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नवयुग दल के सभी भाईयों तथा प्रज्ञा महिला मंडल की सभी बहनों के सराहनीय योगदान रहा ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *