रागिनी सिंह सहित भारी संख्या में समर्थक भी रहे मौजूद
मिरर मीडिया : पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या के आरोप में जेल में बंद झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह को दांत में हो रही तकलीफ के बाद कोर्ट के आदेश पर जेल प्रशासन ने बैंक मोड़ स्थित दंत चिकित्सक से जॉच करवाया। इस दौरान भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे वहीं पूर्व विधायक की पत्नी सह भाजपा नेत्री रागिनी सिंह भी मौके पर मौजूद रहीं। मीडिया से वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि दांत में समस्या आ रही थी कोर्ट के आदेश के बाद डॉक्टर सौरभ पूर्वे से दिखलाया गया है।
चिकित्सक डॉक्टर सौरव पूर्वे ने बताया कि दांत में कीड़ा लग जाने के कारण इंफेक्शन बढ़ गया है जिसका इलाज रूट कैनाल है, लेकीन जबतक इंफेक्सन कंट्रोल नहीं होता रूट कैनाल संभव नहीं है रूट कैनाल के लिए अगले विजिट में तय किया जाएगा इंफेक्शन कम करने के लिए दवाएं दे दी गई है।
बता दें कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जेल से पूर्व विधायक संजीव सिंह को सीधे बैंक मोड़ स्थित डॉ सौरभ पूर्वे के क्लिनिक ले जाया गया इस दौरान उनकी दांतो की जांच की गई ।

