गिरिडीह: गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड के खेतको गांव में अबुआ आवास योजना के तहत निर्माणाधीन मकान को वन विभाग द्वारा तोड़े जाने का मामला अब राजनीतिक विवाद का रूप लेता जा रहा है। इस कार्रवाई के विरोध में भाकपा माले के पूर्व विधायक विनोद सिंह ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो शेयर कर वन विभाग की कार्रवाई पर कड़ी आपत्ति जताई है।
विनोद सिंह ने कहा कि अबुआ आवास योजना की मंजूरी से पहले अंचल अधिकारी द्वारा स्थल निरीक्षण जरूरी होता है। जिस जमीन पर मकान बन रहा था, वहां लाभुक तारा पांडेय का परिवार वर्षों से रह रहा था। बिना मापी या नोटिस के मकान को तोड़ना न सिर्फ अन्यायपूर्ण है बल्कि गरीबों के साथ अन्याय भी है। उन्होंने कहा कि अगर भूमि वन क्षेत्र में आती भी थी तो लाभुक को वैकल्पिक जमीन प्रदान करनी चाहिए थी, मकान तोड़ना उचित नहीं।
भाकपा माले के एक प्रतिनिधिमंडल ने खेतको पहुंचकर पीड़ित परिवार से बातचीत की और पूरे मामले की जानकारी ली। पार्टी ने इसे प्रशासनिक मनमानी बताया है और आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वनकर्मी मकान की दीवारें गिराते नजर आ रहे हैं। इस मामले को लेकर स्थानीय जनता और सामाजिक संगठन भी नाराजगी जता रहे हैं।