अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति जिमी कार्टर का रविवार, 29 दिसंबर को 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया। अमेरिकी मीडिया ने सोमवार को इस दुखद खबर की पुष्टि की। जिमी कार्टर 1977 से 1981 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे और अपनी सादगी, ईमानदारी और मानवीय कार्यों के लिए दुनियाभर में प्रशंसा प्राप्त की।
राष्ट्रपति के रूप में उल्लेखनीय योगदान
1 अक्टूबर 1924 को जॉर्जिया के प्लेन्स में जन्मे जिमी कार्टर ने 1977 में राष्ट्रपति चुनाव में आर. फोर्ड को हराकर अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभाला। उनके कार्यकाल को विशेष रूप से इजरायल और मिस्र के बीच 1978 के कैंप डेविड समझौते के लिए याद किया जाता है। इस ऐतिहासिक समझौते से मध्य पूर्व में स्थिरता लाने में मदद मिली। इसके लिए उन्हें 2022 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
शोक में डूबा अमेरिका
जिमी कार्टर के निधन पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने उन्हें “प्रिय मित्र और असाधारण नेता” के रूप में याद करते हुए कहा कि कार्टर ने मानवता की सेवा में अपना जीवन समर्पित किया। वहीं, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “अमेरिकी नागरिक हमेशा उनके महान कार्यों के लिए कृतज्ञ रहेंगे।”
राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
जिमी कार्टर का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। उनके निधन से अमेरिका ने एक ऐसा नेता खो दिया, जिसने शांति और मानवता को सर्वोपरि माना।
कार्टर का जीवन और उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी। उनकी ईमानदारी, नेतृत्व और संघर्ष हमेशा याद किए जाएंगे।