सूरजमुखी तेल के दाम 210 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 199 रुपये प्रति लीटर
मिरर मीडिया : अडानी विल्मर ने खाद्य तेल की कीमतों में बड़ी राहत देते हुए भारी कटौती की है। आपको बता दें कि सोमवार को 30 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती करने की घोषणा की गई है। फॉर्च्यून सोयाबीन तेल के दाम 195 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 165 रुपये प्रति लीटर किए गए हैं जबकि सूरजमुखी तेल के दाम 210 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 199 रुपये प्रति लीटर किए गए हैं। सरसों के तेल का अधिकतम खुदरा मूल्य 195 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 190 रुपये प्रति लीटर किया गया है। वहीं फॉर्च्यून राइस ब्रांड तेल की कीमत 225 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 210 रुपये प्रति लीटर की गई है।
इस बाबत अडानी विल्मर के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी आंग्शू मलिक ने कहा, ‘‘हमने वैश्विक स्तर पर कीमतों में कमी का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाया है और नई कीमतों वाली खेप बाजार में जल्द ही पहुंच जाएगी।
गौरतलब है कि दामों में कमी तेल की वैश्विक स्तर पर कीमतों में गिरावट की वजह से आया है। कंपनी फॉर्च्यून ब्रांड के तहत उत्पादों की बिक्री करती है। जल्द ही नई कीमतों वाली खेप बाजार में पहुंच जाएगी।
इससे पहले, धारा ब्रांड के तहत खाद्य तेल की बिक्री करने वाली मदर डेयरी ने सोयाबीन और राइस ब्रान ऑइस के दामों में 14 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी।
इसके विपरीत 18 जुलाई से आटा, दही और पहले से पैक किए गए फूड महंगे हो गए हैं। ग्राहकों को इन पर 5 प्रतिशत जीएसटी देना होगा। प्री-पैक्ड और प्री-लेबल वाले फूड पर दी गई छूट वापस ले ली गई है। 1,000 रुपये तक के रोजाना होटल आवास पर अब 12 प्रतिशत टैक्स लगेगा। इसके अलावा प्रिंटिंग, राइटिंग या ड्रॉइंग इंक, कटिंग ब्लेड वाले चाकू, चम्मच, कांटे, पेपर चाकू, पेंसिल शार्पनर और एलईडी लैंप जैसे प्रोडक्ट्स पर टैक्स की दरों को 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी कर दिया गया है। इसके अलावा 5,000 रुपये रोजाना से ऊपर के अस्पताल के कमरे के किराए पर भी 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगा, लेकिन आईसीयू को छूट दी गई है।