बिहार अभिभावक महासंघ का स्थापना दिवस, कमल को मिली प्रदेश मीडिया प्रभारी की कमान और रणवीर बने जमुई अध्यक्ष : शिक्षा में समानता की लड़ाई का लिया संकल्प

KK Sagar
4 Min Read


जमुई। बिहार अभिभावक महासंघ ने 12 जून को अपना द्वितीय स्थापना दिवस एवं जमुई जिला इकाई के पुनर्गठन का भव्य आयोजन जमुई स्थित सर्वोदय आईटीआई परिसर में किया। इस मौके पर आमसभा एवं अभिभावक संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों अभिभावकों की भागीदारी रही।

बिहार अभिभावक महासंघ कार्यक्रम में आए अभिभावक

कार्यक्रम की अध्यक्षता जमुई जिला सचिव साधना कुमारी ने की, जबकि मंच संचालन प्रदेश सह सचिव दीपक वर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान महासंघ के जिला कार्यालय का उद्घाटन भी विधिवत रूप से संपन्न हुआ और केक काटकर स्थापना दिवस मनाया गया।

स्थापना दिवस पर केक काटते हुए

इस गरिमामयी समारोह में प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजीव कुमार सिंह, संजय कुमार भारती, पुतली कुमारी, प्रदेश मीडिया प्रभारी कमल किशोर सागर समेत संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए। साथ ही नवगठित जमुई इकाई के पदाधिकारी—अध्यक्ष रणवीर कुमार, सचिव साधना कुमारी, सह सचिव मनीष केशरी, उपाध्यक्ष अजित कुमार, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा और शुभांगी कुमारी की घोषणा की गई।

बिहार अभिभावक महासंघ का कार्यालय उद्घाटन करते हुए
बिहार अभिभावक महासंघ का कार्यालय उद्घाटन करते हुए

महासचिव प्रमोद कुमार यादव ने अपने प्रेरणास्पद संबोधन में कहा—

“बच्चे वही सीखते हैं जो माता-पिता उन्हें सिखाते हैं। अतः अभिभावकों को पहले स्वयं जागरूक होकर शिक्षा की असमानता के विरुद्ध खड़ा होना होगा।”

बिहार अभिभावक महासंघ के महासचिव प्रमोद कुमार यादव

प्रदेश मीडिया प्रभारी कमल किशोर सागर ने शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ती आर्थिक असमानता पर चिंता जताते हुए कहा—

“आज शिक्षा दो हिस्सों में बंट गई है—एक अमीर की, दूसरी गरीब की। जब तक हम एकजुट होकर निजी स्कूलों की मनमानी, आरटीई कानून की अनदेखी, महंगी किताबें व ड्रेस के खिलाफ आवाज़ नहीं उठाएंगे, तब तक बदलाव संभव नहीं।”

बिहार अभिभावक महासंघ प्रदेश मीडिया प्रभारी कमल किशोर सागर
बिहार अभिभावक महासंघ प्रदेश मीडिया प्रभारी कमल किशोर सागर

जिला अध्यक्ष रणवीर कुमार ने अभिभावकों से निर्भय होकर अपनी समस्याएं सामने रखने की अपील की—

“संगठन तभी मजबूत होगा जब अभिभावक खुलकर अपनी बात रखेंगे और संगठन को विश्वास में लेंगे।”

सह सचिव मनीष कुमार केशरी ने भी अभिभावकों से संवाद बनाए रखने और संगठन को लगातार अपनी समस्याओं से अवगत कराने का आग्रह किया।

जमुई जिला के नव निर्वाचित सह सचिव मनीष कुमार केशरी
जमुई जिला के नव निर्वाचित सह सचिव मनीष कुमार केशरी

जमुई जिला इकाई की नव निर्वाचित सचिव साधना कुमारी ने अपने विचार रखते हुए कहा—

शिक्षा हमारा मौलिक अधिकार है। बिना शिक्षा के हम अधूरे हैं। और यह जिम्मेदारी सिर्फ सरकार की नहीं, बल्कि हर अभिभावक, हर समाजसेवी और हर शिक्षण संस्थान की भी है कि वे एकजुट होकर आने वाली पीढ़ियों को बेहतर, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने के लिए प्रयासरत रहें।

जमुई जिला सचिव साधना कुमारी
जमुई जिला के नव निर्वाचित सचिव साधना कुमारी

गौरतलब है कि बिहार अभिभावक महासंघ, राज्य सरकार से पंजीकृत एकमात्र अभिभावक संगठन है जो निजी स्कूलों की मनमानी फीस, शिक्षा में समानता, बच्चों की सुरक्षा और निःशुल्क व अनिवार्य शिक्षा अधिनियम (RTE) के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए संघर्ष कर रहा है।

बिहार अभिभावक महासंघ के सभी पदाधिकारीगण
बिहार अभिभावक महासंघ के सभी पदाधिकारीगण

बता दें कि बिहार अभिभावक महासंघ की भले ही इसकी औपचारिक स्थापना 12 जून 2023 को हुई हो, लेकिन संगठन वर्ष 2015 से ही अभिभावकों के अधिकारों की लड़ाई लड़ रहा है। अब तक हजारों बच्चों के नामांकन, फीस नियमन और शैक्षणिक न्याय को लेकर इस संगठन ने कई सफल पहलें की हैं। जबकि लगातार प्रयासरत है और स्कूलों की मनमानी पर नकेल कसने के लिए बड़ी ही दृढ़ता से कार्य कर रही है।

यह आयोजन न केवल संगठन की उपलब्धियों का उत्सव था, बल्कि शिक्षा के लोकतंत्रीकरण के संकल्प को दोहराने का अवसर भी बना।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....