परसुडीह के मकदमपुर में हिंसक झड़प मामले में चार गिरफ्तार, 24 लोगों पर प्राथमिकी

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के मकदमपुर रोड नंबर दो में मंगलवार देर शाम दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों गुटों के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में मो नौशाद, शकील, कलीम और आसिफ कुरैशी शामिल हैं।

इस हिंसक झड़प मामले में झामुमो नेता मुनव्वर हुसैन के पुत्र और भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए थे। कुल 24 लोगों पर जान मारने की नीयत से हरवे-हथियार से लैस होकर जानलेवा हमला करने की प्राथमिकी दर्ज की गई है।

  • झामुमो नेता के पुत्र अरबाज की शिकायत पर जावेद, सद्दाम, शकील, अफजल, अमजद, जावेद, नइम, अख्तर उर्फ चिकू और सिकंदर पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
  • दूसरे पक्ष की ओर से अख्तरी बेगम ने अरबाज, अनवर, अख्तर, फखरूद्दीन, कलीम, हुसैन कुरैशी, बादशाह, नादिर, मुनव्वर हुसैन, सोहेल अख्तर, अब्दुल कादिर, यासिर, आसिफ कुरैशी, अनवर हुसैन और सगीर पर जानलेवा हमला करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है।

गौरतलब है कि दोनों गुटों के बीच कुछ दिन पहले भी मारपीट हुई थी और दोनों गुटों के 32 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

झड़प के बाद एक कार में लगाई गई आग

मकदमपुर में दोनों गुटों के बीच झड़प की घटना के बाद बुधवार तड़के एक कार में आग लगा दी गई, जिससे कार जलकर राख हो गई। यह कार अख्तर उर्फ चीकू के भाई अमजद की है, जो जानलेवा हमला करने के मामले का आरोपी है। परसुडीह थाना में कार में आग लगाने वालों के विरुद्ध शिकायत दर्ज की गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This Article