मिरर मीडिया संवाददाता, बोकारो: चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन पर एक यात्री से हुई लूट की घटना का बोकारो पुलिस ने महज 48 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। मामले में गठित एसआईटी टीम ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है। इसकी जानकारी बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने रविवार को प्रेस वार्ता के दौरान दी।
गिरफ्तार आरोपियों में प्रिंस कुमार सिंह, रोहित कुमार ठाकुर, अमित सिंह और विक्की पाठक शामिल हैं। एसपी ने बताया कि 30 मई की रात को कोलकाता से धनबाद जा रहे व्यापारी हसनैन आलम ट्रेन में यात्रा कर रहे थे। गलती से नींद खुलने पर वह चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन पर उतर गए और धनबाद जाने के लिए वाहन की तलाश करने लगे। इसी दौरान एक युवक ने 150 रुपये में धनबाद छोड़ने की बात कही और अपनी बाइक पर बैठा लिया।
धनबाद के रास्ते में सुनसान इलाके में पहले से घात लगाए बैठे चार अपराधियों ने व्यापारी को रोक लिया और चाकू की नोक पर उनसे आईफोन और नगद रुपए लूट लिए। घटना की सूचना मिलते ही बोकारो एसपी ने बेरमो सीडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की, जिसने तत्परता से कार्रवाई करते हुए घटना का खुलासा कर दिया।
पुलिस फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। एसपी ने बताया कि जल्द ही बाकी अपराधी को भी पकड़ लिया जाएगा।