जमशेदपुर। मंगलवार 5 अप्रैल से नहाए खाए के साथ (लौकी भात) चार दिवसीय चैती छठ पर्व शुरू हो जाएगा। बुधवार को व्रती अपने निवास स्थान पर खरना करेंगी। 7 अप्रैल को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। वहीं 8 अप्रैल गुरुवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद 36 घंटे का उपवास पारण के साथ संपन्न होगा। विभिन्न नदियों और जलाशयों में व्रतियों की सुविधा को देखते हुए प्रशासन की ओर से पहले से ही साफ सफाई की व्यवस्था कर दी गई है। व्रती के परिजन पहुंचेंगे। छठ को लेकर स्वर्णरेखा नदी के विभिन्न घाटों के अलावा जिले के विभिन्न इलाकों में बनाए गेट कृत्रिम तालाबों की साफ-सफाई की गई है। बाजारों में सूप, डाला के साथ पूजन सामग्री और फलों की बिक्री शुरू हो गई है। बाजारों में छठ तथा चैती नवरात्र को लेकर चहल पहल देखने को मिल रही है।