मिरर मीडिया : झारखंड सरकार कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार चार IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया है। वहीं सरकार ने 64 पदाधिकारियों को प्रमोशन दिया है। इसकी भी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
जारी अधिसूचना के तहत श्रम, नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के विशेष सचिव कमलेश्वर प्रसाद सिंह को स्थानांतरित करते हुए झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। वहीं, झारखंड लोक सेवा आयोग के सचिव नेसार अहमद को स्थानांतरित करते हुए बागवानी का डायरेक्टर बनाया गया है।
विभागीय प्रोन्नति समिति की 9 जनवरी ’23 की बैठक की अनुशंसा के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी एवं समकक्ष कोटि के इन पदाधिकारियों को अपर समाहर्त्ता एवं समकक्ष कोटि में प्रोन्नति दी गई है।
झारखण्ड सेवा संहिता के नियम और झारखंड वित्त नियमावली के नियम के आलोक में उक्त नव प्रोन्नत पदाधिकारियों को प्रोन्नत पद का वास्तविक वित्तीय लाभ एवं अन्य सुविधाएं पद पर पदभार ग्रहण की तिथि से देय होगी।