Homeधनबादधनबाद रेलवे स्टेशन पर 18 लीटर देशी शराब के साथ चार महिलाएं...

धनबाद रेलवे स्टेशन पर 18 लीटर देशी शराब के साथ चार महिलाएं गिरफ्तार

ऑपरेशन सतर्क के तहत रेलवे सुरक्षा बल (रेसुबल) धनबाद पोस्ट की टीम ने मंगलवार को धनबाद रेलवे स्टेशन के साउथ साइड छाई गद्दा जनता ब्रिज के पास से चार महिलाओं को अवैध देशी शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया। उनके पास से कुल 08 बोतल (18 लीटर) महुआ शराब बरामद की गई, जिसका अनुमानित मूल्य 5,400 रुपये आंका गया।

गिरफ्तार महिलाओं के नाम व पते:

  1. सुकली खातून उर्फ जुबैदा खातून (36 वर्ष) – निवासी टिकियापाड़ा, इकबाल मार्केट, थाना-बैंकमोड, जिला-धनबाद।
  2. रिंकी देवी (30 वर्ष) – निवासी छाईगद्दा, पुराना बाजार, थाना-बैंकमोड, जिला-धनबाद।
  3. मूसा कुमारी (25 वर्ष) – निवासी छाईगद्दा, पुराना बाजार, थाना-बैंकमोड, जिला-धनबाद।
  4. रीना देवी (24 वर्ष) – निवासी छाईगद्दा, पुराना बाजार, थाना-बैंकमोड, जिला-धनबाद।

कार्रवाई की पूरी प्रक्रिया:

मुखबिर से मिली गुप्त सूचना के आधार पर निरीक्षक प्रभारी के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल धनबाद पोस्ट की टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। चारों महिलाएं प्रत्येक के पास दो-दो प्लास्टिक की बोतल लिए हुई थीं, जिनमें कुल 08 बोतल देशी शराब पाई गई।

विधिसम्मत जब्तीकरण एवं गिरफ्तारी:
गवाहों की मौजूदगी में सभी 08 बोतलों को जब्त किया गया। आरोपित महिलाओं को उनकी गलती से अवगत कराते हुए मानवाधिकार के नियमों का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया। आगे की कार्रवाई के लिए गिरफ्तार महिलाओं और जब्त शराब को उत्पाद विभाग, धनबाद को सुपुर्द कर दिया गया

रेलवे सुरक्षा बल की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों का कहना है कि रेलवे परिसर में अवैध गतिविधियों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular