मिरर मीडिया : श्रम विभाग लगातार कम उम्र के बच्चों से काम ले रहे दुकान संचालकों के ऊपर कार्रवाई कर रही है और श्रममुक्त करवा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को श्रम अधीक्षक और सीडब्ल्यूसी के सदस्यों ने शाही दरबार सहित कई दुकानों में छापेमारी अभियान चलाया और काम कर रहे 5 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया।

पूरे मामले पर जानकारी देते हुए श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार ने बताया कि बाल श्रम से श्रम का कार्य कराना दंडनीय अपराध है इसी के निहित जिले में औचक जांच अभियान चलाई जा रही है आज ISM के पास शाही दरबार में कार्य कर रहे 2 ,बिरयानी स्ट्रीट से 2 एवम एक अन्य जगह कार्य करने वाले बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया है और साही दरबार के संचालक सहित सभी दुकानों पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और बच्चों के खातों में ₹20000 जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं।
वही सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन उत्तम मुखर्जी ने बताया कि हिदायत के बावजूद दुकान संचालक बच्चो का दोहन कर रहे हैं हर जगह कार्य करने वाले बाल श्रमिकों को मुक्त कराया जाएगा और संचालकों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।