HomeJharkhand Newsगोगो दीदी योजना से भयभीत होकर हेमंत ने बढ़ाई मंईयां योजना की...

गोगो दीदी योजना से भयभीत होकर हेमंत ने बढ़ाई मंईयां योजना की राशि : नियत ठीक रहती तो तीन माह पहले ही राशि बढ़ा देते – बाबूलाल मरांडी

झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर बेरोजगारी भत्ते और योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर कड़ा प्रहार किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में मरांडी ने आरोप लगाया कि 2020 में विधानसभा के बजट सत्र में स्नातक युवाओं को 5000 रुपये और स्नातकोत्तर युवाओं को 7000 रुपये प्रति महीने बेरोजगारी भत्ता देने का प्रस्ताव पारित होने के बावजूद, अब तक एक भी युवा को इसका लाभ नहीं मिला है।

मरांडी ने कहा कि भाजपा की “गोगो दीदी योजना” से भयभीत होकर हेमंत सोरेन ने मंईयां योजना की राशि बढ़ाने की बात कही, लेकिन जनता को उनकी घोषणाओं पर कोई भरोसा नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि यदि हेमंत सोरेन की मंशा साफ होती, तो वे तीन महीने पहले ही मंईयां योजना की राशि में वृद्धि कर देते।

भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री को “ठग” करार देते हुए कहा कि जनता अब उनकी वादाखिलाफी से तंग आ चुकी है और आने वाले चुनावों में इसका करारा जवाब देगी। इधर बाबूलाल मरांडी की इस टिप्पणी से राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ गई है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular