डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 115वें एपिसोड में भारतीय समाज की नई चुनौतियों और अवसरों पर विचार किया। उन्होंने कहा कि हर युग में भारत ने अनेक चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन हमारी सामूहिक ताकत से हम हमेशा सफल हुए हैं।
बिरसा मुंडा को किया याद
पीएम मोदी ने क्रांतिकारी बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्हें बिरसा मुंडा की जन्मस्थली पर जाने का अवसर मिला। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बिरसा मुंडा की जयंती पर अपने विचार साझा करें और इसके लिए ईमेल के माध्यम से अपनी राय भेजें।
डिजिटल अरेस्ट का खतरा
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में ‘डिजिटल अरेस्ट’ का भी जिक्र किया, जहां ठग लोगों को फोन पर डराते हैं और उनकी मेहनत की कमाई को लूटते हैं। उन्होंने कहा कि ठग फोन पर ऐसा वातावरण बनाते हैं कि लोग डर जाते हैं और गलत निर्णय लेते हैं।
रुको, सोचो और एक्शन लो
- रुको: पीएम ने कहा कि जब कोई फोन करे, तो उसे तुरंत जानकारी देने से पहले रुकना चाहिए।
- सोचो: कोई भी सरकारी एजेंसी फोन पर पूछताछ या धमकी नहीं देती, इसलिए हमें समझदारी से सोचना चाहिए।
- एक्शन लो: किसी भी संदिग्ध कॉल के मामले में राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करें।
एनिमेशन की नई क्रांति
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि भारत हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है, विशेषकर एनिमेशन की दुनिया में। उन्होंने छोटे भीम, मोटू पतलू और कृष्णा जैसे लोकप्रिय एनिमेटेड सीरियल का उल्लेख करते हुए कहा कि भारतीय एनिमेशन सामग्री को दुनियाभर में सराहा जा रहा है।
मेक इन इंडिया को बढ़ावा
प्रधानमंत्री ने दीवाली के मौके पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए सलाह दी कि वे अपनी खरीदारी स्थानीय दुकानदारों से करें और ‘मेक इन इंडिया’ को आगे बढ़ाने में सहयोग दें।
पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।