मिरर मीडिया : बुधवार को दिनभर तेज धूप के बाद मौसम ने करवट ली और मेघ गर्जन के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। शहर के बाहरी इलाकों में देर रात तक बूंदाबांदी होती रही। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ साइक्लोन सरकुलेशन के साथ पश्चिमी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र होते हुए कर्नाटक तक बने टॉर्फ का असर धनबाद में दिख रहा है। बता दें कि 9 और 10 को मौसम विभाग ने मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की चेतावनी भी दी है
13 फरवरी से फिर दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, 16 के बाद मौसम साफ होने का अनुमान
मौसम केंद्र, रांची के अनुसार गुरूवार को भी धनबाद में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। 11 फरवरी के बाद आसमान साफ होने की संभावना है। सुबह में कोहरे और धुंध के बाद दिन में साफ आसमान और मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि, बदलते मौसम के वजह से न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है। 13 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव दिखना शुरू होगा, 16 तक बादलों की आवाजाही के साथ झमाझम बारिश हो सकती हैं।