कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जर्मनी दौरे पर हैं। अपने इस दौरे के दौरान राहुल गांधी ने एक बार फिर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाया है। जर्मनी दौरे के दौरान बर्लिन के एक कॉलेज से राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि संस्थानिक ढांचे, खुफिया और जांच एजेंसियों पर बीजेपी का कब्जा है। भारत में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को जर्मनी की राजधानी बर्लिन में हर्टी स्कूल के कार्यक्रम ‘पॉलिटिक्स इज़ द आर्ट ऑफ़ लिसनिंग’ में शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम का एक वीडियो सोमवार को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया। उन्होंने कहा, ‘हम भारत में चुनाव की निष्पक्षता को लेकर सवाल उठा रहे हैं… हमारे देश के लोकतांत्रिक ढांचे पर चौतरफा हमला हो रहा है।’
संस्थागत ढांचे पर पूरी तरह से कब्जा-राहुल गांधी
नेता प्रतिपक्ष ने इस बात का भी उल्लेख किया कि हरियाणा की मतदाता सूची में ब्राजील की मॉडल का नाम 22 जगह पर था। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ‘हम जो सवाल उठा रहे हैं उसका जवाब निर्वाचन आयोग की तरफ से नहीं मिल रहा है। भारत में चुनावी मशीनरी में कुछ बुनियादी समस्या है।’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘संस्थागत ढांचे पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया गया है, जब आप हमारी खुफिया एजेंसियों, सीबीआई और ईडी को देखते हैं तो पाते हैं कि इन्हें पूरी तरह से हथियार में तब्दील कर दिया गया है।’
विपक्ष को धमकाने का आरोप
कांग्रेस सांसद ने आगे कहा, ‘देखिए, भाजपा के लोगों के खिलाफ ईडी और सीबीआई के कितने मामले हैं? जवाब यह होगा कि एक भी नहीं।’ उन्होंने दावा किया कि ज्यादातर मामले विपक्ष के लोगों के खिलाफ दर्ज किए गए हैं।’ उन्होंने आरोप लगाया कि अगर आप बड़े उद्योगपति हैं और कांग्रेस का सहयोग करने का इरादा रखते हैं, तो आपको धमकाया जाएगा। ईडी सीबीआई आ जाएगी।’
भाजपा मूल रूप से संविधान को खत्म करने की सोच रही-राहुल गांधी
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने छात्रों से बातचीत में कहा कि भाजपा मूल रूप से संविधान को खत्म करने की सोच रही है। उन्होंने कहा कि इसका मतलब है राज्यों के बीच समानता के विचार को खत्म करना, भाषाओं और धर्मों के बीच समानता को खत्म करना और संविधान के उस मूल सिद्धांत को खत्म करना जिसमें हर व्यक्ति को समान महत्व दिया गया है।
भारतीय लोकतंत्र पूरी दुनिया की संपत्ति-राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा, अगर दुनिया में लोकतंत्र पर कोई भी चर्चा होगी, तो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इसलिए मैं कहता हूं कि भारतीय लोकतंत्र सिर्फ भारत की नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की संपत्ति है।

